स्नातक पाठ्यक्रम – (BA.)
महाविद्यालय में स्नातक स्तर (B.A.) में विश्वविधालय द्वारा 10 विषयों की मान्यता प्राप्त है, जिसमें 7 सामान्य विषय (1.हिन्दी, 2. संस्कृत, 3. अंग्रेजी, 4. समाजशास्त्र, 5. अर्थशास्त्र, 6. राजनीति विज्ञान व 7. मध्य कालीन इतिहास) तथा 3 प्रयोगात्मक विषय (1. गृह विज्ञान, 2. मनोविज्ञान, 3. भूगोल) सम्मिलित हैं।
नोट- स्नातक कक्षा में प्रवेश फार्म भरते समय छात्राएँ विषय पुंज के अन्तर्गत विषयों का चयन करें ताकि भविष्य में विषय पुंज को लेकर कोई समस्या न हो। इसके सम्बन्ध में छात्राएँ महाविद्यालय के परामर्श समिति से परामर्श ले सकती हैं।