Dr. Chandrama Singh Mahila Mahavidyalay डा. चन्द्रमा सिंह महिला महाविद्यालय (Affiliated to - Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth, Varanasi)

Admission

आवेदन फार्म भरने हेतु आवश्यक निर्देश –

फार्म भरने से पहले आवश्यक निर्देशों को भली-भॉति पढ़े –



यदि आपका फार्म अपूर्ण है तो COMPLETE YOUR REGISTRATION पर क्लिक करें।

ऑनलाइन फार्म 3 भागों में विभाजित है-
प्रथम चरण-


क्रमांक-1. इसमें Undergraduate or Post Graduate or Diploma मे से किसी एक का चुनाव करें।

क्रमांक-2. इसमें B.A. or  B.Ed. or M.A. or D.El.ed. मे से किसी एक का चुनाव करें।


क्रमांक-3. रजिस्ट्रेशन नं0 प्रथम चरण पूर्ण होते ही स्वतः जेनेरेट होते ही आपको ई-मेल चला जायेगा।

क्रमांक-4. Nad ID – आधार आधारित ( यदि Nad ID आधार आधारित नहीं है तो प्रवेश के एक महीने के अंदर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।)

क्रमांक-5. छात्रा अपना नाम, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र के अनुसार भरें।

क्रमांक-6. छात्रा अपनी जन्म तिथि, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र के अनुसार भरें।

क्रमांक-7. उचित बाक्स मे टिक करें।

क्रमांक-8. छात्रा स्वयं का आधार नं0 भरें।

क्रमांक-9. छात्रा अपने पिता का नाम, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र के अनुसार भरें।

क्रमांक-10. छात्रा अपनी माता का नाम, हाई स्कूल के प्रमाण पत्र के अनुसार भरें।


 

क्रमांक-11. उचित वर्ग के बाक्स मे टिक करें। कटेगरी (OBC, SC, ST) की दशा में प्रमाण पत्र संलग्न करें।

क्रमांक-12. Cast  के कालम में जाति का नाम लिखें।

क्रमांक-13. उपवर्ग के उचित बाक्स मे टिक करें।

क्रमांक-14. छात्रा यदि दिव्यांग हो तो Yes करें तथा दिव्यांगता का प्रकार चुनें अन्यथा No करें।

क्रमांक-15. छात्रा अपनी राष्ट्रीयता चुनें।

क्रमांक-16. छात्रा अपनी धर्म चुनें।

क्रमांक-17. छात्रा स्वयं अथवा अपने पिता का मोबाइल नं0 भरें।

क्रमांक-18. छात्रा स्वयं अथवा अपने पिता का ई-मेल आई-डी भरें।


क्रमांक-19. छात्रा अपनी स्वयं का रंगीन फोटो जो jpeg फार्मेट में 30 kb से बड़ा न हो अपलोड करें।

क्रमांक-20. छात्रा अपनी स्वयं की का पठनीय हस्ताक्षर जो jpeg फार्मेट में 25 kb से बड़ा न हो अपलोड करें।

दूसरा चरण-


क्रमांक-21 से क्रमांक-32 तक छात्रा स्वयं का स्थाई पता तथा अस्थाई पता का स्पष्ट उल्लेख करें। स्थाई पता तथा अस्थाई पता समान होने की दशा में केवल सही के चिन्ह को चिन्हित करें।

नोट – दूसरे चरण में ही छात्रा को अपने विषय वर्ग का  चुनाव करना होगा। स्नातक स्तर पर प्रथम वर्ष में तीन विषयों का चयन करें जिसमें दो प्रयोगात्मक विषय भर सकते हैं।

तीसरा चरण-


शैक्षिक विवरण-

समस्त शैक्षिक योग्यता का विवरण अपने मूल प्रमाण पत्र के अनुसार भरें तथा प्रमाण पत्र का कापी अधिकतम 500 Kb में JPEG or PDF फार्मेट में अपलोड करें।

Ø  फाइनल सबमिट करके फार्म प्रिंटआउट निकाले तथा सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ फार्म में दिये गये घोषणा के उपरान्त छात्रा एवं अभिभावक के दिनांक सहित हस्ताक्षर करके महाविद्यालय में जमा करें।

 

फार्म भरने से पहले आवश्यक निर्देशों को भली-भॉति पढ़े –