Dr. Chandrama Singh Mahila Mahavidyalay डा. चन्द्रमा सिंह महिला महाविद्यालय (Affiliated to - Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth, Varanasi)

About Us

About Us :

डा. चन्द्रमा सिंह महिला महाविद्यालय, वाराणसी शहर से 30 कि0मी0 पश्चिम कछवाँ-कपसेठी मार्ग पर पूराशिव गाँव में स्थित है। इस महाविद्यालय की स्थापना सन् 2013 में स्वर्गीय डा. चन्द्रमा सिंह के कर-कमलों द्वारा की गयी थी। डा. चन्द्रमा सिंह महिला महाविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा सम्बद्ध है।

यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को स्वावलम्वी बनाने, सहयोग एवं सेवा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

महाविद्यालय के चारों ओर का वातावरण प्राकृतिक सुन्दरता से युक्त है। महाविद्यालय में पहुँचने हेतु सरकारी एवं निजी वाहनों की सुविधा चौबीसों घण्टे उपलब्ध है।

महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्नातक स्तर पर बी0ए0 एवं परास्नातक स्तर एम0ए0 कोर्स उपलब्ध है तथा प्राइमरी से इण्टरमीडिएट तक शिक्षक बनने हेत आवश्यक कोर्स उपलब्ध है। महाविद्यालय में संचालित सभी कोर्स सम्बद्ध अथॉरिटी द्वारा मान्यता प्राप्त है।

Mission :

          We will strive for greatness by consistently high academic and behavioural learning for present and future success. We will encourage communication to our students and community to different perspectives.

               We will build a welcoming environment where everyone (students, teaching and non-teaching staff) feels emotionally, physically and intellectually safe.

Vission :

          We strive for education and to create high levels of learning in a welcoming, collaborative environment that success for students. We stand to provide education in safe and supportive environment. We stand to build relationship with community. We stand to support to our students individual growth with high expectations to develop lifelong. We will attach to our students and community for life time.

.