पुस्तकालय किसी भी शिक्षण संस्थान की आत्मा होती है। पुस्तकालय में ही ज्ञान रूपी अमृत संग्रहित रहता है। महाविद्यालय में छात्राओं तथा प्राध्यापकों के लिए प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध हैं। महाविद्यालय के प्राध्यापकों के ज्ञान में वृद्धि के लिए तथा छात्राओं की अध्ययन की सुविधा के लिए कुल 6 हजार से अधिक पुस्तकों का उत्तम संग्रह हैं। जिसमें महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त, पत्र-पत्रिकाएँ, शब्दकोश (हिन्दी एवं अंग्रेजी), इनसाइक्लोपिडिया इत्यादि पुस्तकें उपलब्ध हैं।